अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मिला सम्मान

अंतरराष्ट्रीयदेहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित समारोह का आयोजन किया। जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉडी बिल्डिंग व कुश्ती में पदक जीतने वालों को सम्मानित किया। इस दौरान इन खिलाड़ियो के कोच भी सम्मानित किए गए।

मंगलवार को विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में व‌र्ल्ड पुलिस गेम्स में बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पुलिस कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह, श्रीलंका में आयोजित स्टूडेंट इंटर नेशनल गेम्स में फ्री स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने वाले सुमित पंवार व 120 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण जीतने वाले लाभांशु शर्मा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में इन खिलाड़ियों के कोच नरेंद्र गिरी, पवन शर्मा व राज मिढास को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में अनेक ऐसे खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। आवश्यकता इन खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण व सुविधाएं उपलब्ध कराने की है।

यह बी पढ़़े- बैंक में पैसे हुए खत्‍म, मैनेजर ने कहा…

खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि भविष्य में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार वचनबद्ध है। कार्यक्रम में विधायक देशराज कर्णवाल के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व खिलाड़ी उपस्थित थे।

LIVE TV