सारा की ये ग्लैमरस तस्वीरें हुई वायरल, सुशांत के साथ आई नजर

नजर मुंबई। सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को अभी तक कभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं हैं। बड़े पर्दे पर न दिखने के बाद भी उनकी पॉपुलैरिटि किसी स्टार से कम नहीं रही है।

आपको बता दें कि सारा अली खान जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म से ही सारा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है।

सारा ने बुधवार को फिल्म की टीम के साथ मुंबई स्थित एक रेस्टोरेन्ट में डिनर एन्जॉय करती नजर आई। इस मौके पर रेस्टोरेन्ट के बाहर सारा का ग्लैमर लुक काबिले तारीफ था। सारा यहां क्रीम कलर की शॉर्ट ड्रेस में किसी बॉलीवुड दीवा से कम नहीं लग रही थीं। बेहद कम मेकअप में दिखीं सारा काफी स्टनिंग लग रही थी। ‘केदारनाथ’ में सारा के ऑपोजिट नजर आने वाले सुशांत सिंह राजपूत को यहां कैजुअल लुक में देखा गया। उन्होंने मोनोक्रोम टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट्स कैरी किए। मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर, प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ दो और टीम मेंबर्स मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- कांग्रेस ने निजता के अधिकार पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को सराहा

हाल ही में फिल्‍म का मोशन पोस्‍टर रिलीज हुआ जिसमें दोनों सितारों की झलक देखने को नहीं मिली है। यह फिल्‍म अगले साल जून में रिलीज होगी। इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सुशांत और सारा अक्सर फिल्‍म के लिए वर्कशॉप लेते नजर आते हैं।

इस फिल्‍म पर बात करते हुए निर्देशक अभिषेक कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं अभी फिल्म के बारे में बहुत ज्यादा नहीं बताना चाहता लेकिन हमारी फिल्म की कहानी में एक पैशनेट लव स्टोरी है, जो तीर्थ यात्रा से जुड़ी हुई है। मैंने फिल्म में सारा अली खान को इसलिए लिया क्योंकि वह इस रोल के लिए एकदम फिट हैं।”

LIVE TV