मंगलवार रात महामंडलेश्वर का अपहरण
मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी से मंगलवार रात महामंडलेश्वर का अपहरण हो गया। कार सवार चार लोग महामंडलेश्वर को कार में डालकर ले गए। परिजनों और अन्य लोगों ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आ सके। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन और इंस्पेक्टर नौचंदी मौके पर पहुंचे।
महामंडलेश्वर राजेंद्रस्वरूप फूलबाग कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह घर के बाहर निकले थे। तभी इंडिगो कार सवार चार लोगों ने उनको कार में डाल लिया। उनका शोर सुनकर परिजन और पड़ोसियों ने कार का पीछा भी किया, लेकिन कार का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने नौचंदी पुलिस को अपहरण की जानकारी दी। पुलिस ने शहर में चेकिंग कराई, लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लगा।
मौके पर पहुंचे नौचंदी इंस्पेक्टर हरशरण शर्मा ने जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि महामंडलेश्वर के बेटे शिवम की तहरीर के आधार पर महामंडलेश्वर के ड्राइवर नटवर और तीन अन्य के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई हैं।
अपहरण है या साजिश
इंस्पेक्टर नौचंदी ने बताया कि कुछ माह पहले लिसाड़ी गेट का तांत्रिक नजाकत पुलिस कस्टडी से भाग निकला था। जांच में सामने आया था कि वह महामंडलेश्वर के मकान के पास से भागा था। इसमें पुलिस महामंडलेश्वर के ड्राइवर नटवर का भी हाथ मान रही थी।
पुलिस का कहना है कि जब परिजनों ने ड्राइवर नटवर पर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है तो मामला दूसरा भी हो सकता है। पुलिस यह भी मानकर चल रही है कि कहीं इस अपहरण के पीछे तांत्रिक नजाकत का तो हाथ नहीं
संवाददाता :- अक्षय कुमार