
देहरादून। सूबे की राजधानी दून समेत प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खुशखबरी है। आने वाले डेढ़ सालों के भीतर देहरादून तक 18 कोच की ट्रेनें चलने लगेंगी। दून रेलवे स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए इस योजना पर तेजी से कार्य शुरू हो गया है। इसमें दूसरा नया प्लेटफार्म भी तैयार किया जा रहा है। हांलाकि दून को आने वाली सभी ट्रेनें हरिद्वार तक 18 से 20 कोच लेकर आती है, लेकिन देरहादून स्टेशन की क्षमता मौजूदा समय ज्यादा से ज्यादा 13 कोच की है। जिसके कारण रेलवे प्रशासन को हिरद्वार में कोच को कम करना पड़ता है।
अब ‘सुहाग’ की सुरक्षा करेगी दून पुलिस
रेलवे काफी समय से देहरादून-हरिद्वार के बीच 18 कोच की ट्रेनें चलाने की फिराक में लगा है। जिससे रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्राप्त करा सके। इस योजना में सबसे पहले रायवाला और कांसरो रेलवे स्टेशन की क्षमता बढ़ाई गई, लेकिन अभी तक दून स्टेशन की क्षमता को बढ़ाने में विफल रहे जिसके कारण 18 कोच की ट्रेनें यहां तक नहीं आ पाई है।। यह काम डेढ़ साल में पूरा होगा।
मौजूदा समय दून स्टेशन तक 12 या 13 कोच की ट्रेनें ही आती हैं। यही वजह है कि यात्रियों को ट्रेनों में सीटें नहीं मिल पाती और सबसे बड़ी दिक्कत त्यौहारी सीजन में आती है जब अत्यधिक यात्री सफर करने के लिए निकलते हैं और उस कारण ट्रेन फुल हो जाती है। इसके चलते भगदड़ का भी डर रहता है, अगर कोच बढ़ जाएंगे तो ट्रेन में सीटें भी बढ़ जाएंगी। यानि 460 सीटें बढ़ेंगी इन सीटो के बढ़ने से खासकर यात्रियों को अधिक लाभ मिलेगा।
मौजूदा समय देहरादून स्टेशन तक 23 ट्रेनें आती हैं। इसमें 17 ट्रेनें हर रोज चलने वाली हैं। स्टेशन की क्षमता बढ़ने और नया प्लेटफार्म तैयार होने के बाद यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
अभी तक देहरादून स्टेशन तक 23 ट्रेनें आती हैं। इसमें 17 ट्रेनें प्रतिदिन चलने वाली हैं। स्टेशन की क्षमता बढ़ने और नया प्लेटफार्म तैयार होने के बाद यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।