अब ‘सुहाग’ की सुरक्षा करेगी दून पुलिस

सुहागदेहरादून। हम इंसानो की सुरक्षा के लिए अनेक उपाय दुनिया में मौजूद है। उनमें से एक हेलमेट भी है जो गाड़ी चलाते वक्त हादसों से हमें बचाता है। सुरक्षा की बात करें तो करवाचौथ एक ऐसा पर्व है जिसमें पत्नि अपने सुहाग के लिए लंबी उम्र की दुआ करती है और पति की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। । इसके चलते दून पुलिस ने करवाचौथ पर एक अनूठी पहल की है। जसका नाम इस कारवाचौथ अपने पति को हेलमेट पहनाएं। इस अभियान को करवाचौथ से जोड़ा जाएगा।

सुरक्षा के लिए जरूरी हेै हेलमेट

आपको बता दें कि इस अभियान के अन्तर्गत पत्नी अपने पति को सुरक्षा कवच यानि हेलमेट पहनाएगी। यह हेलमेट पति को सुरक्षित रखने में सहायक बनेगा। क्योंकि दून में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। जिसमें लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए इस करवाचौथ पर दून पुलिस ने अनूठी पहल ह्यइस कारवाचौथ शुरू की है।

एसएसपी द्वारा अनूठी पहल की शुरूआत

देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि दुपहिया वाहनों के लिए लोगो की सुरक्षा के लिए हेलमेट बहुत ही बेहतर जरिया है। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि हेलमेट न होने के कारण लोगों को गंभीर चोट लग जाती है। ऐसे में महिलाओं को पति की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए इस करवाचौथ पर विशेष हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

सचिन का पसंदीदा आशियाने का आज है ध्वस्तीकरण

किन्नर बने शक्ति कपूर, कहा- ट्रांसजेंडर के साथ भेदभाव न हो

LIVE TV