18 जनसभाओं के बाद भी हाथ आई सिर्फ दो सीटें, जानें अब तक का राहुल का चुनावी सफर
लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी इस बार उत्तराखंड के वोटरों पर क्या जादू चला पाएंगे ? पुराने चुनावी रिकॉर्ड के हवाले से यह सवाल शनिवार को रैली शुरू होने के साथ ही उठ खड़ा हुआ। दरअसल, पिछली चुनावी रैलियों का इतिहास गवाह है कि वह उत्तराखंड के वोटरों को रिझा नहीं पाए हैं।
वर्ष 2014 के लोकसभा और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में राहुल ने 18 जनसभाएं और रोड शो किए। लेकिन, उनमें से कांग्रेस मात्र दो सीटों पर जीत दर्ज कर पाई। शेष सभी सीटों पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब कांग्रेस के सामने इस इतिहास को बदलने की चुनौती है।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल ने प्रदेश में चार जनसभाएं की। उन्होंने 23 फरवरी को देहरादून और 29 अप्रैल को गौचर (पौड़ी लोकसभा), काशीपुर (नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा) और अल्मोड़ा (अल्मोड़ा लोकसभा सीट) में जनसभा को संबोधित किया।
इन चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा। इसके अलावा जिस विधानसभा क्षेत्र में राहुल की रैली हुई, वहां भी कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले राहुल ने चार जनसभाएं और एक रोड शो किया।
लालू के गढ़ में चुनाव आयोग का छापा, पेइंग वार्ड में शनिवार को चला सर्च अभियान….
23 दिसंबर 2016 को अल्मोड़ा, 17 जनवरी 2017 को ऋषिकेश, नौ फरवरी को सोमेश्वर व सितारगंज विधानसभा सीट में इनकी जनसभाएं हुई। इन सभी सीटों का परिणाम कांग्रेस के खिलाफ गया।
12 फरवरी 2017 को राहुल ने हरिद्वार की दस विधानसभा से गुजरते हुए रोड शो किया। इनमें से आठ सीटों पर भाजपा ने अपना भगवा लहराया, जबकि दो सीटें जीतकर कांग्रेस ने अपनी लाज बचाई।
लोकसभा चुनाव के लिए वर्ष 2014 में राहुल की रैलियां और चुनाव परिणाम
तारीख स्थान विजेता
23 फरवरी 2014, देहरादून माला राज्य लक्ष्मी शाह (भाजपा)
29 अप्रैल 2014, गौचर (पौड़ी) मे.ज. भुवन चंद्र खंडूडी (भाजपा)
29 अप्रैल 2014, अल्मोड़ा अजय टम्टा (भाजपा)
29 अप्रैल 2014, काशीपुर (नैनीताल) भगत सिंह कोश्यारी (भाजपा)
विधानसभा चुनाव के लिए राहुल की रैलियां और चुनाव परिणाम
23 दिसंबर 2016, अल्मोड़ा रघुनाथ सिंह चौहान (भाजपा)
16 जनवरी 2017, ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल (भाजपा)
09 फरवरी 2017, सोमेश्वर रेखा आर्य (भाजपा)
09 फरवरी 2017, सितारगंज सौरभ बहुगुणा (भाजपा)
इतनी सी उम्र में ये बच्चा बन बैठा वैज्ञानिक, खुद राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
12 फरवरी 2017 को हरिद्वार जिले में निकाला रोड शो
प्रभावित विधानसभा सीटें और परिणाम
सीट विजेता
रुड़की प्रदीप बत्रा (भाजपा)
खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (भाजपा)
लक्सर संजय गुप्ता (भाजपा)
हरिद्वार ग्रामीण स्वामी यतीश्वरानंद (भाजपा)
हरिद्वार शहर मदन कौशिक (भाजपा)
ज्वालापुर सुरेश राठौर (भाजपा)
झबरेड़ा देशराज कर्णवाल (भाजपा)
रानीपुर आदेश चौहान (भाजपा)
भगवानपुर ममता राकेश (कांग्रेस)
मंगलौर काजी निजामुद्दीन (कांग्रेस)