समाज के निर्माण में शिक्षक का अहम योगदान रहता है, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता
मेरठ : समाज के निर्माण में शिक्षक का अहम योगदान रहता है, जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मौ. इकबाल ने शिक्षकों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। जिसकी अध्यक्षता सुरेशचंद शर्मा ने और संचालन मतीन अंसारी व मौ.वसीम ने संयुक्त रूप से किया।
उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के मेरठ विकास क्षेत्र ने दिल्ली रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में गत 31 मार्च को रिटायर्ड हुए शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा. अशोक कुमार सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) और विशिष्ट अतिथि मौ. इकबाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे। प्रा. शि.सं. के अध्यक्ष डा. मदन मोहन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 31 मार्च को जगपाल सिंह, मधुबाला शर्मा, रईस फातिमा, देवकी नंदन गुप्ता, सुधा कुमारी, शांता कुमारी व सलाउद्दीन टीचर के पद से रिटायर्ड हुए थे।
उनके सम्मान के लिए संघ ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शिक्षा उन्नयन पर विचार गोष्ठी पर बी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर अब्दुल वकार, अनुज शर्मा, जहीर अहमद, याकूब अली, डा.नौशाद, महबूब आलम, नदीम अहमद, चेतना यादव, नीरज यादव, विजय लक्ष्मी, नीलम, नीरज, मौ. इस्लाम, मौ. जाकिर, रूबीना रहमान, अंजुम सुहेल, मधुबाला, शम्भूदत्त शर्मा, नरगिस फातिमा, सीमा त्यागी, मीनाक्षी मित्तल, किरन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
संवाददाता :- अक्षय कुमार