हरी झण्डी दिखा कर परिवहन मंत्री श्री यासर शाह ने किया समाजवादी साईकिल यात्रा का आगाज़

WhatsApp-Image-20160502जिला बहराइच सहित पूरे प्रदेश में सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर शुरू की गई साइकिल यात्रा के पहले दिन शनिवार को बहराइच दरगाह शरीफ से परिवहन मंत्री श्री यासर शाह जी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रियों को रवाना किया। परिवहन मंत्री यासर शाह ने साईकिल रैली का आगाज बहराइच के साथ-साथ शहर की अन्य सातो विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ द्वारा करवाया गया।बहराइच सदर क्षेत्र में साईकिल रैली में खुद परिवहन मंत्री श्री यासर शाह ने साईकिल चलाकर इस जन जागरण रैली की अगुवाई की जनजागरण साईकिल रैली दरगाह शरीफ से निकल कर छावनी चौराहा होते हुए जिला युवजन सभा कार्यालय, जिला अस्पताल तथा शहर के अन्य मार्गो से घूमते हुवे डीएम ऑफिस पर समाप्त हुयी।

साईकिल रैली के समाप्ति पर श्री यासर शाह ने बताया की यह सायकिल यात्रा पुरे प्रदेश में हो रही जिसका मुख्य उद्देश्य समाजवादी सरकार की उपलब्धियों तथा नीतियो व सरकार द्वारा किये गये कार्यो को जन जन तक पहुचाना है।मंत्री यासर शाह जी ने सरकार के विकास पर रौशनी डालते यह दावा किया की आज़ादी के बाद इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी द्वारा जिंटा इतना विकास कार्य हुआ है जो, समाजवादी पार्टी ने किया है। समाजवादी अपने काम और अपनी खूबियों से दोबारा सत्ता में आना चाहती है। यासर शाह ने कहा जन जागरण रैली गांव गांव जाकर पुरे 10 दिन तक चलेंगी तथा लोगो तक समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए कार्यो व योजनाओ के बारे लोगो को अवगत करायेगी ।
इस मौके पर परिवहन मंत्री यासर शाह के साथ,समाजवादी मीडिया प्रभारी राजे मिर्ज़ा,ज़फरउल्ला खा (बन्टी) युवजन सभा के जिला अध्यक्ष मो. अफ़साल (शानू),नज़ीर अंसारी, अखिलेश यादव, शाद खान, जुनेद खान, वसीम खान, दानिश खान, शुऐब खान, आयज शाह महेश्वर पाण्डेय, इमाम उल्लाह के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व टीम युवजन सभा सहित हज़ारो लोग मौजूद थे।

LIVE TV