स्कार्पियो पलटने से पत्रकार घायल

रिपोर्टर-सोनू अग्रवाल

लखीमपुर खीरी/निघासन।बीती रात स्कार्पियो के सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट जाने से पत्रकार मनोज जायसवाल बाल-बाल बच गए।हालांकि उनके सर व पेट में हलकी चोटें आयीं हैं।
रविवार की रात करीब 9 बजे “राष्ट्रीय सहारा” के तहसील प्रभारी मनोज जायसवाल अपनी स्कार्पियो गाडी से किसी काम से सलीमाबाद गए थे।गाडी वह खुद चला रहे थे ।वहां से वापस लौटते समय बम्हनपुर और खैरहनी के बीच में अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी।इस दौरान गाड़ी ने करीब चार-पांच पलथा खाये।गाडी की आवाज सुनकर खैरहनी के ग्रामीण भी काफी संख्या में घटनास्थल पर आ गए और मदद में जुट गए।लेकिन गड्ढे और गाडी की हालत देखकर हर कोई यही कह रहा था कि ऊपर वाले ने बहुत बचाया।उनके सर व पेट में हलकी चोटें आई हैं।

LIVE TV