विद्युत उपकरण भण्डार गृह में भीषड़ आग

रामपुर में सिविल लाइन्स थानाक्षेत्र के पनवड़िया स्थित विद्युत उपकरण भण्डार गृह में भीषड़ आग की खबर आ रही है। आग की लपटें इतनी आसमान छू रही है जिससे रामपुर प्रशासन के हाथ पॉव फूले हुए हैं। मौक पर दमकल के पॉच वाहन आग बुझाने में जुटे हैं और एतिहातन आसपास के जिलों से भी दमकल के वाहन मंगाये गये हैँ। बताया जा रहा है कि गोदाम से सटे जंगल में पहले आग लगी और फिर हवा में उड़कर आयी किसी चिंगारी से भण्डार गृह में रखे फीडर में आग लग गयी। घटना के बाद से मौके पर पहुंची दमकल के वाहन लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पूरा गोदाम प्लास्टिक और ज्वलनशील तेल से भरे होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं गोदाम इंजार्ज के अनुसार अब तक पचास लाख से भी अधिक का सामान जलकर राख हो चुका है।

LIVE TV