मलिक ढाबा पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने कातिलों को पहचान लिया

मेरठ : रोहटा थाना क्षेत्र के मलिक ढाबा पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने कातिलों को पहचान लिया हैं। मृतक कौन था इसकी तलाश पुलिस कर रही हैं। पुलिस को अंदेशा है कि मृतक आस-पास के क्षेत्र का नहीं है। कातिल फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस ने दबिश दी है।
गौरतलब है कि रोहटा थाना क्षेत्र के किनौनी शुगर मिल के सामने मलिक ढाबा है।

26 अप्रैल की रात्रि तीन युवक ढाबा पर खाना खाने के लिए आए। शराब पीने के दौरान युवकों के बीच कहासुनी हुई। गाली गलौंच के बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा और दो युवकों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या अधमरा कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई। 30 वर्षीय मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं पायी है। हालांकि पुलिस ने कातिलों को पहचान लिया हैं।

एसओ रोहटा वसीम खान ने बताया कि विकास पुत्र ओमपाल व टिंकू पुत्र जयविन्द्र निवासीगण किनौनी के रूप में हमलावरों की पहचान हुई हैं। मृतक कौन था उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। हमलावरों की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी गई, लेकिन वे फरार मिले। मृतक की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों में प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। एसओ ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही मृतक की शिनाख्त हो सकती है।

LIVE TV