पुलिस को देखकर कार सवार बदमाश गाडी से बोरे फेंककर भागे, बोर में थे हथियार

मेरठ : लावड-भगवानपुर मार्ग पर देर रात पुलिस को देखकर कार सवार बदमाश गाडी से बोरे फेंककर भाग गए। पुलिस ने बोरे खोलकर देखे तो उसमें अधबने व तैयार हथियारों की खेप बरामद हुई। भारी मात्रा में हथियार मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि आसपास कहीं तमंचे बनाने की फैक्ट्री चलायी जा रही है।

LIVE TV