पुलिस को देखकर कार सवार बदमाश गाडी से बोरे फेंककर भागे, बोर में थे हथियार
मेरठ : लावड-भगवानपुर मार्ग पर देर रात पुलिस को देखकर कार सवार बदमाश गाडी से बोरे फेंककर भाग गए। पुलिस ने बोरे खोलकर देखे तो उसमें अधबने व तैयार हथियारों की खेप बरामद हुई। भारी मात्रा में हथियार मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि आसपास कहीं तमंचे बनाने की फैक्ट्री चलायी जा रही है।