बदमाशो ने साइकिल सवार से नोटों भरा थैला लूटा
मेरठ: नोचन्दी थाना क्षेत्र मे रंगोली मंडप के पास सैन्ट्रल मार्केट चोराहे के निकट बाईक सवार बदमाशो ने साइकिल सवार जागृति विहार निवासी महेंद्र से नोटों भरा थैला लूट लिया। महेन्द्र यूनियन बैंक से नगदी निकालकर सैक्टर दो मे स्थित पीएनबी शाखा मे जमा करने जा रहा था। थैले मे ढाई लाख की नगदी थी।