16 साल में बनी इस पेंटिंग की कीमत उड़ा देगी आपके होश, आज भी है अधूरी…

हमने कई ऐसे अजूबों के बारे में सुना है जिनको जानकर हम अपने कानों पर विश्वास नहीं करते. कुछ ऐसे होते हैं जो हमें कुछ अलग करने की प्रेरणा भी दे देते हैं.

mona lisa painting

बात की जाए दुनिया में पेंटरों की तो सबसे पहले दिमाग में जिनका नाम आता हैं वो लियोनार्डो दा विंची हैं. उनके बारे में तो हर कोई जानता है. ये दुनिया के मशहूर पेंटरों में से एक हैं जिन्होंने मोनालिसा की मशहूर पेंटिंग बनाई थी.

 

नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ माऊटनेरिंग ने पहली बार कर दिखाया वह काम जो शायद ही आजतक किसी ने किया हो…

उनकी पेंटिंग्स करोड़ों अरबों में बिकती हैं और इसी वजह से उनकी मृत्यु के बाद भी आज भी वो अपने काम के जरिए लोगों के दिलों में जिंदा हैं.

 

लियोनार्डो दा विंची का जन्म 15 अप्रैल, 1452 को इटली के विंची शहर में हुआ था और इसी कारण से उनके नाम के आगे विंची लगा है. वह आज भी अपनी प्रतिभा के लिए पूरे विश्व में फेमस हैं और कहते हैं कि वह एक ही बार में एक हाथ से लिख और दूसरे हाथ से पेंटिंग बना सकते थे.

 

बता दें कि दुनिया की सबसे मशहूर पेंटिंग ‘मोनालिसा पेंटिंग’ लियोनार्डो दा विंची ने ही बनाई थी और इसे लेकर कहते हैं कि इस पेंटिंग को अलग-अलग एंगल से देखने पर मोनालिसा की मुस्कुराहट भी अलग-अलग दिखाई पड़ती है. वहीं उस समय यह कैसे किया गया होगा, यह एक रहस्य ही बना हुआ है. खबर है कि 1503 में उन्होंने इसे बनाना शुरू किया था, जब वे 51 साल के थे, हालांकि 1519 में पेंटिंग को पूरा किये बिना ही वे इस दुनिया से चले गए थे और इसका मतलब यह है कि यह पेंटिंग अधूरी ही है, लेकिन देखने पर यह कहीं से भी अधूरी नजर नहीं आती है.

 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1962 में इस पेंटिंग की कीमत 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 688 करोड़ रु थी, हालांकि अब इसकी कीमत 830 मिलियन डॉलर यानी करीब 5712 करोड़ रुपये हो चुकी है.

LIVE TV