जो बच्चे हमारे देश का भविष्य है, वो बच्चे नालो मे से खाली बोतल निकाल रहे है

6ccaf7c0-de4e-49c9-8b2f-01c3cabf7b8a (1)मेरठ: नगर में आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर हमारी आंखे नम हो गई  जो बच्चे हमारे देश का भविष्य है उन्हें आज भूख और प्यास ने इतना तोड़ दिया के वे अपना भविष्य अंधेरे मे छोड़ कर निकल पड़े अपना पेट भरने के लिए इससे पता चलता है हमारे देश के बच्चों का भविष्य कितना सुरक्षित है।कितना हमारे देश मे सुधार आया है।केंद्र सरकार बोलती है अच्छे दिन आ गये। कोई भुखा नही सोयगा कोई बेरोजगार नहीं रहेगा कोई अनपढ़ नहीं रहेगा। लेकिन आज इन बच्चो को देखकर लगता नहीं है के अच्छे दिन आ गये । जिन बच्चो को स्कूल जाना चाहिए वो बच्चे नालो मे से खाली बोतल निकाल रहे है कुडा कचरा उठा रहे है । वो लाचार बच्चे करे भी तो क्या करे । राज्य सरकार ने भी बहुत सी योजनाये चलाई है । पर कहां है वो योजनाये , क्यों इन बच्चो का भविष्य नहीं दिख रहा सरकार को क्यूँ अपनी आखे बन्द किये हुए है सरकार मै सरकार से कहना चाहूँगा  कि जितना खच॔ प्रचार और अन्य कार्यों मे करते है उसका थोड़ा भी हिस्सा अगर उन गरीब बच्चों पर करे तो सायद प्रचार करने की भी जरूरत नही पड़ेगी।

LIVE TV