रामगढ़ पुलिस चौकी के बगल में हुई फायरिंग

66470c0b-9270-41c3-a321-b1a87d1df934सीतापुर

रामगढ़ पुलिस चौकी के बगल में हर्ष फायरिंग.
5 साल के बच्चे की मौत, दो और लोग हुए ज़ख़्मी.
बारात में लायसेंस बंदूकों से हो रही थी फायरिंग.
सभी आरोपी फरार.
थाना संदना का मामला. अपराध संख्या 90/16 धारा 304, 307 ipc  तथा 91/16 धारा 30 आसाम एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजकृत कर लिया गया है । वही रामदास व अनन्तराम को गिरफतार कर लिया गया है । 12 बोर लैसेन्सी बन्दूक भी बरामत कर ली गयी । अन्य  दो अभियुक्तो की तलास की जा रही है ।

LIVE TV