पीडित परिवार के साथ साथ पूरा गांव क्यों जला| क्या इस इक्कीसवी सदी मे भी है भूत ,प्रेत ,जिन्न ,का अस्तित्व?कहीं ऐसा तो नहीं कोई खेल रहा है कुत्सित खेल | कोई ऐसा व्यक्ति तो नही जिसने हाई पोटैंसी युक्त ज्वलनशील रसायनों के प्रयोग से एक हंसते खेलते संपन्न परिवार के साथ साथ पूरे गांव को तवाह कर डाला हो जनपद लखीमपुर खीरी| थाना भीरा के पोथी पुरवा गांव निवासी बब्लू सिंह के मकान मे गत 10 मार्च से लग रही रहस्यमयी आग का आखिर क्या है रहस्य कौन था जिसने कुछ दिन पूर्व बब्लू सिंह के दो वर्षीय पुत्र को दिन दहाडै नहर के बीच मे पहुंचा दिया था
क्या वच्चे को मार डालना चाहता था कोई|
आखिर किसने जला दिया पूरा गांव?
कोइ अशरीरी ताकत खेल रही है दहशत नाक खेल या फिर कोई शातिर दिमाग की है यह करतूत
आखिर कौन है वह जिसके कारनामे तो दिखाई दे रहे है पर वह दिखायी नही देता |कहीं ऐसा तो नही कि यह सब करने वाला हर समय आंखो के सामने ही रह कर खेल खेल रहा हो | यदि ऐसा है तो इसके पीछे किसका लाभ होगा क्या लाभ हो सकता है|कहीं इस कहानी के पीछे कोई भयंकर साजिस तो नहीं|जनपद लखीमपुर खीरी के गोलागोकरन नाथ तहसील अंतर्गत ग्राम पोथेपुरवा मे गत 10 मार्च से एक परिवार मे निरंतर लग रही आग के चलते परिवार तवाह हो चुका है |कल तो हद ही हो गयी जब इसी आग के चलते गांव के सौ घर जल कर राख हो गये|