चोरो ने दुकान से सोने चाँदी के जेवर के साथ नगदी भी साफ कर दी
मुजफ्फरनगर : नई मण्डी थाने के चोडी गली ग्रीन कलर लैब के पास भुल्लन सिंह सराफ की दुकान है। जहाँ देर रात अज्ञात चोरो ने नकाब लगाकर दुकान से सोने चाँदी के जेवर के साथ नगदी भी साफ कर दी ।मोके पर नई मण्डी पुलिस के साथ ड्राँग स्कावड की टीम भी जाँच मे जुटी है, और पुलिस के आलाधिकारी भी कर रहे है जाँच ।वहीं दुकानदार का कहना है कि चोर लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर गये है।