एक तरफा प्यार के चलते युवती को प्रेमी द्वारा लगातार धमकी
मेरठ: एकतरफा प्यार के चलते जिले की एक युवती को आरोपी द्वारा लगातार धमकी दी जा रहीं है ।आरोपी शादीशुदा है एक बेटी का बाप है|उसने युवती को धमकी दी है कि किसी अन्य से शादी की तो वह उसे जान से मार डालेगा । युवती की शादी 29 अप्रैल को होनी है युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दज॔ कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी कम्पनी गाड॔न के समीप का निवासी है|