
नई दिल्ली। जिसे एक बार स्मोकिंग की आदात पड़ जाती है फिर वो उसका आदी हो जाता है। स्मोकिंग से ना जाने कितने लोगों की जाने चली गईं लेकिन फिर भी लोग इस लत को छोड़ नहीं पाते। वहीं महज 13 साल की एक लड़की ने लोगों की स्मोकिंग छुड़वाने के लिए एक ऐसा काम किया है जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी। दरअसल दिशा नामक एक लड़की ने ‘मिशन नो स्मोकिंग’ के तहत पांच हजार से अधिक लोगों की सिगरेट की लत छुड़ा दी है।
बता दें कि दिशा जब पांच साल की थी तो उसके दादाजी की कैंसर के वजह से मौत हो गई थी क्योंकि उन्हें सिगरेट पीने की आदत थी। बस उसी दिन से दिशा को सिगरेट से नफरत हो गई और उसने ठान ली की अब वो ज्यादा से ज्यादा लोगों की सिगरेट छुड़वाएगी।
ठेलेवाले के आगे रोज बनते हो बेवकूफ, नहीं होता यकीन तो देखो ये वीडियो
दिशा ने इस मिशन की शुरुआत की तो वो लोगों के मुंह से सिगरेट छीनकर फेंक देती थी, जिससे काफी लोग नाराज भी हो जाते थे। लेकिन फिर भी दिशा ने हिम्मत नहीं हारी। दिशा सिगरेट पीने वाले लोगों के पास जाकर उन्हें सिगरेट पीने से मना करती थी। दिशा उनसे कहती थी कि अंकल मेरे दादाजी सिगरेट पीने के वजह से इस दुनिया में नही रहे, आप भी मत पीयो, नहीं तो आपका भी वही हाल होगा।
इतना ही नहीं दिशा ने एक डायरी भी बना रखी है जिसमें वो स्मोकिंग करने वाले लोगों से वादा कराती है कि वो आज के बाद सिगरेट नहीं पियेंगे और अपनी डायरी पर हस्ताक्षर भी करवाती है। इसी के साथ दिशा उन लोगों का नंबर लेकर उन्हें मैसेज और फॉलोअप भी करती है। दिशा की दो डायरी भर चूकी है और करीब पांच हजार से ज्यादा लोग सिगरेट पीना छोड़ चुके हैं। दिशा के मिशन ‘नो स्मोकिंग’ नाम के कैंपेन को सात साल से चला रही है। दिशा कई जगह कार्यक्रम करके सिगरेट के दुष्प्रभाव के बारे में बताती है।