ठेलेवाले के आगे रोज बनते हो बेवकूफ, नहीं होता यकीन तो देखो ये वीडियो

ठेलेवालेनई दिल्ली। अगर आप भी अपने आपको सब्जी खरीदने में एकदम एक्सप्रर्ट समझते हैं और सोचते हैं कि आप से बढ़िया मोल-भाव कोई कर हीं नहीं सकता तो जरा दिल थाम के बैठ जाइए। क्योंकि अब जो आप बात-बात पर फ्री में धनिया-मिर्चा लेकर अपने आपको टॉप ऑफ द वर्ल्ड समझती हैं ना उसका भ्रम जल्द ही चकना चूर होने वाला है। तो चलिए अब आंखे खोलकर और दिल थाम कर बैठ जाइए और नीचे दिए गए हर एक वीडियो को बड़ी ध्यान से देखिए कि कैसे हर एक दिन सब्जी वाला आपको ठगता है और …बाकी आप खुद समझदार है।

पहला वीडियो- इस वीडियो को ध्यान से देखिए। देखिए इसमें कैसे ठेलेवाला संतरा रखकर 1000 ग्राम से 1050 ग्राम पहुंचा रहा है। अगर आप चालाक हैं तो फिर यह आपके भी बाप हैं।

https://www.facebook.com/vikram.maiya.5/videos/1524731574290150/

दूसरा वीडियो- इस वीडियो में भईया मैडेम जी बड़ी चालाकी से एक-एक प्याज छांट-छांट कर निकाल रही है। लेकिन ठेलेवाला भी बड़े होशियारी से मैडेम जी के प्याज के पैकेट को दूसरे गले प्याज के पैकेट से बदल देता है।

https://www.facebook.com/vikram.maiya.5/videos/1524731594290148/

तीसरा वीडियो- इसमें आंटा के नीचे कांटा और कांटा के नीचे बांट लगाकर बड़े आराम से लोगों को ठगा जा रहा है।

https://www.facebook.com/vikram.maiya.5/videos/1524731630956811/

चौथा वीडियो- आय हाय, मैडम का थैला गोल, और दूसरा थैला मैडम के हाथ में। मैडम की सारी मेहनत बेकार।

https://www.facebook.com/vikram.maiya.5/videos/1524731660956808/

यह सब देख, सुन कर हमारा तो दुनिया पर से विश्वास ही उठ गया है। खैर हमारा छोड़िए आप ठेले पर होशियारी दिखाने से पहले अच्छे से देख परख लीजिएगा वरना आपका भी वहीं हाल होगा जो बाकि सबका हुआ।

LIVE TV