अफगान हवाई हमले में 12 नागरिक मारे गए, जिसमें 10 नाबालिग शामिल : संयुक्त राष्ट्र

काबुल| अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने बुधवार को कहा कि मैदान वर्दक प्रांत में हुए हवाई हमले में 12 नागरिक मारे गए, जिसमें 10 नाबालिग शामिल हैं। अफगान सरकार ने हालांकि इस दावे को खारिज कर दिया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, यूएनएएफए ने बताया कि हवाई हमले रविवार को सरकार समर्थक बलों ने जाघातु जिले में किया, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग मारे गए, जिसमें अधिकतर महिलाएं व छह से 15 वर्ष के बच्चे शामिल थे।
अफगान हवाई हमले में 12 नागरिक मारे गए, जिसमें 10 नाबालिग शामिल : संयुक्त राष्ट्र
मिशन ने एक बयान में कहा, “अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन की प्रारंभिक जांच से पता चला कि 12 नागरिक मारे गए।”

मिशन ने देश में हवाई हमलों में मारे जाने वाले नागरिकों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई थी, जिसके बाद मिशन की तरफ से यह बयान आया है। हालांकि प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता रहीम मंगल ने इन दावों को खारिज कर दिया। मंगल ने समाचार एजेंसी एफे से कहा, “अभियान में कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ।”
यह भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विवादित राफेल सौदे के सवालों से किया किनारा
उन्होंने कहा, “नागरिकों के हताहत होने के संबंध में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे फर्जी हैं और यह लोगों व सरकार के बीच दूरी पैदा करने के लिए सरकार विरोधी तत्वों का प्रयास है।”मंगल ने कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अभियान में 42 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए।

LIVE TV