इतनी सख्ती होने के बावजूद यूपी बोर्ड के 12वीं का गणित का पेपर वायरल

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल और पेपर वायरल होने को लेकर बदनाम हो रहा बलिया सोमवार को एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ा है।

12वीं का गणित का पेपर

बलिया जिले में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट गणित के कथित प्रश्नपत्र की हल की हुई कॉपी व्हाट्सएप पर वायरल होने की अफवाह है।
जिले में सोमवार को दूसरी पाली में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के गणित की परीक्षा होनी है।

जिसका समय दोपहर 2 बजे से है, लेकिन इसी बीच परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही व्हाट्सएप पर गणित के एक कथित प्रश्नपत्र की हल की गई कॉपी वायरल हुई है।

बॉलीवुड क्वीन की बायोपिक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं करीना कपूर, जानिए क्यों…

कॉपी वायरल होने की अफवाह से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में जिले के डीआईओएस सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई संपर्क नहीं हो सका है।
बता दें कि इसके पहले 22 फरवरी को भी इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रश्नपत्र संख्या 346 (एफआई) का पेपर व हल फोटो कॉपी वायरल होने लगी थी। इससे यही साबित होता है कि नकल माफियाओं पर प्रशासन का कोई खौफ नहीं है।

LIVE TV