116 लोगों को संक्रमित कर चुका है ब्रिटेन से आया कोरोना का नया स्ट्रेन

ब्रिटेन से आए कोरोना वायरस के वैरिएंट ने भारत में भी 116 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। यह जानकारी शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी है। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि ब्रिटेन से आए इस नए वायरस के नए वैरिएंट जीनोम के चलते ही अभी तक कुल 116 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है।

वहीं इन सभी के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसी के साथ ही सफर करने वाले यात्रियों, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के लिए कंट्रैक्ट ट्रेसिंग शुरु कर दी गयी है। अन्य नमूनों पर भी जीनोम सिक्वेंसिग का काम जारी है।

LIVE TV