बीजेपी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भेजा समन

बीजेपीलखनऊ। बीजेपी ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख नेता मायावती को लीगल समन भेजा है। बीजेपी ने यह समन मायावती को गैंगसटर से बने नेता मुख्तार अंसारी और उनके भाई को बसपा मे शामिल करने के लिए भेजा है।

मन्ना सिंह, एक लोकल कॉनट्रेकटर की हत्या के तथाकथित आरोपी अंसारी गैंग केस के गवाह बीजेपी नेता अशोक सिंह ने यह समन बसपा प्रमुख को भेजा है। सिंह निर्वाचन आयोग में भी मायावती के खिलाफ 30 जनवरी को शिकायत दर्ज करेंगे।

26 जनवरी को मायावती ने यह ऐलान किया कि अंसारी जो चार बार विघायक रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव में मऊ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। मायावती ने कहा कि अंसारी को पार्टी में लेने और  टिकट देने का कारण यह है कि उनके खिलाफ लगाए गए कोई भी आरोप अभी तक साबित नही हुए है।

अंसारी के साथ ही उनके बेटे अब्बास और भाई सिबगातुल्ला भी पार्टी मे शामिल हुए और ये घोसी और मोहम्माबाद की सीटो से चुनाव लड़ेगे। अंसारी ने सन् 1996 में बसपा के टिकट से ही मऊ की सीट जीती थी।

कृष्णानंद राइ मर्डर केस के मुख्य आरोपी के आरोप में अंसारी अभी लखनऊ की जेल में बंद है।

2010 में अंसारी को मन्ना सिंह की हत्या के गवाह राम सिंह मौर्य की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

LIVE TV