फेसबुक पर 100 छात्राओं की तस्वीर अपमानजनक टिप्पणी के साथ पोस्ट, जांच के आदेश

छात्राओं की तस्वीरभुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को अपराध शाखा को एक फेसबुक पोस्ट की जांच का आदेश दिया। इसमें 100 छात्राओं की तस्वीर अपमानजनक टिप्पणी के साथ पोस्ट की गई है। पटनायक ने रमा देवी (आरडी) महिला विश्वविद्यालय से जुड़ी छात्राओं के मामले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

कई कॉलेजों की छात्राओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसके बाद अपराध शाखा को जांच का निर्देश दिया गया।

रमा देवी विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने कहा, “आरोही क्रिएशंस ने छात्राओं की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग किया है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सके हैं। इसलिए हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।”

विश्वविद्यालय की सौ से ज्यादा छात्राओं की तस्वीर फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक शीर्षक ‘सेक्स कंटेस्ट’ के नाम से पोस्ट की गई है।

कई छात्राओं ने यहां पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

LIVE TV