होटल की जर्जर इमारत ढहने से 10 की मौत, 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का एलान

इंदौर मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में एक जर्जर होटल की चार मंजिला इमारत के ढह जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। जिला कलेक्टर ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

इंदौर

पुलिस उप महानिरीक्षक हरि नारायण चारी मिश्रा ने बताया कि सरवटे बस स्टैंड के करीब स्थित एम एस होटल की इमारत शनिवार की देर रात अचानक ढह गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। मिश्रा के अनुसार, राहत और बचाव कार्य जारी है और मलबा हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे अर्जित ने किया सरेंडर, भागलपुर कोर्ट में होगी पेशी

हादसे के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उनसे पता चल रहा है कि रात के समय वाहनों की आवाजाही जारी थी, तभी होटल की यह पुरानी इमारत अचानक ढह गई। इसकी चपेट में वाहन भी आ गए।

महाराजा यशवंतराव अस्पताल के के अधीक्षक वीएस पाल ने बताया कि फिलहाल हादसे में दबे लोगों को अस्पताल लाया गया। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

वहीँ हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें : J&K : सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर, 3 जवान घायल

छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के प्रभारी संजू कामले ने जानकारी दी कि होटल की इमारत करीब 60 साल पुरानी होने की वजह से पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी।

LIVE TV