हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश मचा रही तबाही, अबतक 432 लोगों की मौत, कई लापता

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश तबाही मचा रही है। जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश ने अबतक करीब 10 लोगों की जान ले ली है। ये आंकड़े हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीडीएमए) की ओर से जारी किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 130 दिनों में हुई बारिश के कारण 432 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा और सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस बारिश में 15 से अधिक घर ढ़ह गए हैं। इस बारिश से राज्य की 123 सड़कें बंद हैं।

Dharamshala Cloudburst Latest News: Flash Floods in Dharamshala, Landslides  in Uttarakhand & Jammu Latest Update, Himachal Pradesh Heavy Rainfall News  | The Financial Express

इस बारिश से अबतक कुल 1,108 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जिसमें कृषि और बागवानी क्षेत्र में करीब 745 करोड़ का नुकसान हुआ है। एचपीडीएमए की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 12 लोगों का पता नहीं चल पाया है। वहीं 857 घर और करीब 700 गौशाला पिछले 130 दिन में ढ़ह गए हैं।

LIVE TV