आज से इन 11 कार्यों के लिए जरूरी होगा AADHAR CARD

1 जुलाईनई दिल्ली। 1 जुलाई की तारीख कई अहम बदलावों के कारण इतिहास में दर्ज हो गई है। इनमें सबसे अहम देश का सबसे बड़ा टैक्‍स रिफॉर्म GST लागू होना है, जिससे रोजमर्रा की कई चीजें सस्‍ती हो गई हैं और कई चीजों के लिए आपको आज से अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी।

इसी तरह कई महत्‍वपूर्ण कार्यों के लिए आधार कार्ड आज से जरूरी हो गया है, जिन्‍हें जानकर आप मुश्किलातों से बच सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इन कार्यों के लिए आज से जरूरी हो गया है आधार-

  1. इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए
  2. पैन को भी आधार से लिंक करना होगा, हालांकि फिलहाल लिंक नहीं करने से आपका पैन नंबर रद्द नहीं होगा.
  3. पीएफ अकाउंट आधार से लिंक करना होगा, नहीं तो आप इसे ऑपरेट नहीं कर सकेंगे.
  4. पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी
  5. पैन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी
  6. मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए जरूरी
  7. राशन से सामान लेने के लिए जरूरी
  8. अटल पेंशन स्कीम, आशा स्कीम समेत कई ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए
  9. दिव्यांग छात्रों के लिए योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी
  10. केंद्रीय छात्रवृति का लाभ लेने के लिए जरूरी
  11. सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे मील के लिए जरूरी

यात्रा में भी आज से कई तरह के बदलाव हुए-

  1. विदेश यात्रा करने वालों को एयरपोर्ट पर डिपार्चर कार्ड भरने से मिल गई है मुक्ति.
  2. रेलवे यात्री आईडी प्रूफ के रूप में डाउनलोड किए गए आधार का प्रिंट भी अब दिखा सकते हैं.

आज से बैंकिंग और बीमा से जुड़ी सेवाएं हो गई हैं महंगी-

  1. आज से जीएसटी लागू होने के बाद बैंकिंग, इंश्योरेंस सर्विसेज महंगी हो गई हैं, क्योंकि फाइनेंशियल सर्विसेज पर सर्विस टैक्स अब 15 की जगह 18 फीसदी लगेगा
  2. फोन बिल, क्रेडिट कार्ड का बिल, फूड बिल पर ज्यादा टैक्‍स देना होगा. यात्रा पर भी खर्च बढ़ गया है.
LIVE TV