ज़िले में फर्जी डॉक्टरों की भरमार, एसीएमओ ने सील किये फर्जी क्लीनिक

Report:-Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर के शाहबाद में एसीएमओ के छापे से मचा हड़कंप एसीएमओ के पहुंचने से पहले ही कई झोलाछाप फर्जी डॉक्टर दुकानें बंद करके हुए फरार एक ही लाइसेंस पर कई स्थानों पर चल रहे थे.

फर्जी क्लीनिक कई फ़र्ज़ी क्लीनिक पर एसीएमओ ने सील कर दिया जबकि दूसरे लोग फरार हो गए छापेमारी करते समय मुख्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर चंद्र ने शाहबाद नगर में झोलाछाप की दुकानों पर छापेमारी की है और कार्यवाही की गई है।

फर्जी डॉक्टर

वही ए सीएमओ आर चंद्रा  ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर झोला छापों की शिकायत की गई थी डॉक्टरों की दुकानों पर छापेमारी की गई है.

यूपी के सीतापुर में चल रही पीसीएस प्री परीक्षा, बनाये गए 36 परीक्षा केंद्र

उन्होंने इस्लामिया स्कूल के सामने असलम की जांच की तो वहां दुकान बंद मिली कोई बोर्ड नहीं मिला रिजवान की दुकान भी बंद मिली बताया कि 1 माह पहले भी रिजवान की दुकान पर छापामारी की गई थी.

लेकिन रजिस्ट्रेशन  मौके पर नहीं मिले है कानूनगो मोहल्ले में भी समीर का क्लीनिक की जांच की गई है और कार्यवाही की गई है।  फिलहाल एसीएमओ की छापेमारी से शाहबाद में हड़कंप मच गया और कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV