योगी सरकार हो रही फेल, नाबालिग को अगवा कर 3 दिनों तक किया दुष्कर्म और करवाया धर्मांतरण !

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी : योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर भले ही कितनी भी गंभीर क्यों ना हो और चाहें जितने कानून भी बना ले लेकिन प्रदेश में आए दिन दबंगो द्वारा किसी न किसी महिला की आबरू को निशाना बनाया जा रहा है |

समूचे प्रदेश में हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं | कुछ इसी तरह अमेठी में सामने आया है | जहां पर एक नाबालिग बालिका दबंगों ने मुँह दबाकर जबरन खींच कर गाड़ी में बैठा लिया उसके बाद उसको 3 दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के पश्चात उसका धर्मांतरण भी कराया गया | इसके उपरांत चौथे दिन जगदीशपुर में गाड़ी से उतारकर चले गए आरोपी |

दरअसल, आपको बता दें यह पूरा मामला अमेठी जिले की मोहनगंज तहसील अंतर्गत शिवरतन गंज थाने के जुगराजपुर गांव का है | जहां पर रहने वाली एक किशोरी धान लगाने के बाद वह अपने खेतों में किनारे खड़ी होकर पानी देख रही थी |

तभी कार सवार युवक पहुंचकर उसको अगवा कर ले जाते हैं | इसके बाद उस युवक ने 3 दिन तक लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया | फिर लड़की का धर्मांतरण करवाया |

चौथे दिन लड़की को जगदीशपुर में छोड़कर फरार हो गए | किसी तरह घर पहुंची लड़की ने परिजनों को आपबीती सुनाई | इसके उपरांत परिजनों ने थाना शिवरतन गंज पहुंचकर एक युवक जोकि कमरौली थाने के गांव का रहने वाला है |

उसके खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की | जिस पर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल प्रभाव से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है |

 

11000 वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से माँ सहित 2 बेटे झुलसे, एक की मौत !

 

इस मामले में जब पीड़िता से बात की गई तो उसने बताया कि “हम को जबरदस्ती उठाकर लेकर गए थे और मुझको कमरे में बंद किया हुआ था | वहां पर पता नहीं क्या मुझको खिला दिए | जिससे मुझे 3 दिनों तक होश नहीं रहा | इसके बाद चौथे दिन मुझे सुल्तानपुर लेकर गए |

वहां पर पता नहीं क्या-क्या करवाया | मुझे इसका भी होश नहीं है | पता नहीं मेरे साथ क्या कर दिया कि मुझे होश ही नहीं रहा मुझे मालूम ही नहीं चला जब मुझे वह लोग छोड़ने आए तब उन लोगों ने मुझे धमकी दिया कि अगर पुलिस वालों को बताओगी तो तुम्हें जान से मार डालेंगे |

उनका नाम मुझे नहीं मालूम लेकिन चेहरा याद है | धान लगा वापस सड़क पर आ गई थी और शाम को मैं अपने खेत में पानी देखने के लिए गई थी | उसी समय पानी देख रही थी कि वह कार लेकर आए पीछे से और मेरा मुंह दबाकर कार में बैठा लिया फिर मेरे मुंह में कपड़ा लगा कर बेहोश कर दिया फिर मुझे होश नहीं था |”

पीड़िता के भाई ने बताया कि हमारी बहन को कुछ दिन पहले कुछ लोग अगवा कर लिए थे | ऐसा मैंने सुना है क्योंकि मैं दिल्ली में रहता था | उसके बाद मैं यहां आया और पूछताछ की वह मुझे जगदीशपुर बस अड्डे पर मिली|

तब उससे पूछा गया और उसी हिसाब से कार्यवाही की गई | मैंने एक एप्लीकेशन थाने में भी लगाया है | मैं चाहता हूं कि उसको न्याय मिले उसके साथ इस तरह का गलत क्यों किया गया |

इस मामले में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल वादिया जो कि पीड़िता भी है और वादियां भी है इसकी पहली सूचना के आधार पर थाना शिवरतन गंज में मुकदमा अपराध संख्या 135/ 19 धारा 342, 366, 328, 376, 506 तथा 295 और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है |

मुकदमा पंजीकरण के बाद हम लोगों ने थाना क्षेत्र में दबिश दी | इस संबंध में आज मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है | मुलजिम की गिरफ्तारी तथा पूछताछ के बाद यह तथ्य संज्ञान में आया है कि इन लोगों में लगभग 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था |

कई बार यह लोग आपस में मिल चुके हैं | रिश्तेदारों में भी जा-जा कर यह लोग मिलते थे | मुलजिम की गिरफ्तारी कर ली गई है तथा मुलजिम जेल भेजा जाएगा | पीड़िता के धारा 164 के बयान भी कराए जाएंगे |

बयानों में जो भी तथ्य संज्ञान में आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी | धर्मांतरण के संबंध में भी साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं |

 

LIVE TV