हैदराबाद हाउस पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरे दिन भारत के दौरे में सुबह से व्यस्त हैं। साथ में उनकी पत्नी और बेटी थी। जब वह वहां से निकली थी तो अमेरिकियों को आश्वस्त किया कि वह डील अमेरिका के हितों में देखते हुए करेंगे। जबकि मोटेरा स्टेडियम में उन्होंने नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में ट्रंप ने ‘टफ निगोशिएटर’ करार दिया गया।
जाहिर है अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसी भी तरह की डील में भारतीयों का हित सर्वोपरि रखेंगे. ऐसे में देखना यह होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किस तरह की डील करते हैं. आज हैदराबाद हाउस में डेलीगेशन लेवल की बातचीत होनी है. इसके बाद रूजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास में गोलमेज सम्मेलन भी होना है.
धोनी और कपिल देव के बाद अब सौरभ गांगुली पर बनेगी फिल्म, करण जौहर ने किया ऐलान
डोनाल्ड ट्रंप आज सबसे पहले राष्ट्रपति भवन जाएंगे, जहां औपचारिक रूप से उनका स्वागत होगा. वहां से वे सीधे राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. वे वहां दो मिनट का मौन भी धारण करेंगे. विजिटर बुक में कमेंट करने के बाद वे हैदराबाद हाउस जाएंगे, जहां दोनों देशों की डेलीगेशन लेवल की बातचीत होनी है. इस बातचीत के बाद साझा प्रेस ब्रीफिंग भी प्रस्तावित है. रात में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज भी दिया जाएगा.