धोनी और कपिल देव के बाद अब सौरभ गांगुली पर बनेगी फिल्म, करण जौहर ने किया ऐलान
एमएस धोनी और कपिल देव के बाद अब इस तरह की खबरें आ रही है कि एक और पू्र्व क्रिकेटर पर फिल्म बनने जा रही है. वह क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव गांगुली पर एक फिल्म बनने जा रही है, अब तक की जानकारी के अनुसार इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों में से एक करण जौहर करने जा रहे हैं.
हालांकि फिल्म का नाम क्या होगा और इसमें सौरव गांगुली की भूमिका कौन निभाएगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार बीसीसीआई आफिस में जाकर सौरव गांगुली से मिल चुके हैं, पता चला है कि सौरव गांगुली ने फिल्म को लेकर हरी झंडी दे दी और कुछ ही दिन में फिल्म के बारे में ताजा अपडेट्स भी आ जाएंगे.
सौरभ गांगुली को लेकर फिल्म बनाने के मूड में करण जौहर-
मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो पिछले कुछ दिनों से करण जौहर को बीसीसीआई आफिस में देखा जा रहा है. इससे इस बात की सुगबुगाहट आ रही है कि करण जौहर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब से कुछ ही दिन बाद यानी करीब एक महीने बाद ही आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होना है, ऐसे में करण जौहर आखिरी बीसीसीआई दफ्तर करने भी क्या जाएंगे.
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए अब कर्नाटक टीम का हिस्सा बने के.एल. राहुल
धोनी और कपिल पर पहले ही बन चुकी है फिल्म-
लेकिन सौरव गांगुली की भूमिका फिल्म में कौन निभाएगा, इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है. हालांकि इससे पहले कुछ दिन पहले सौरव गांगुली से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि अगर उनके जीवन पर फिल्म बने तो कौन सा एक्टर इस भूमिका को निभाए. इस पर सौरव गांगुली ने ऋतिक रोशन का नाम लिया था.
ऋतिक रोशन इससे पहले कभी खुशी कभी गम और अग्निपथ में करन जौहर के निर्देशन में काम भी कर चुके हैं. इन दोनों के आपसी रिश्ते भी काफी अच्छे बताए जाते हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि सौरव गांगुली की भूमिका में ऋतिक रोशन दिखाई दें. हालांकि इस पर अंतिम मोहर लगना अभी बाकी है.