हे प्रभु! 2017 के 8 महीनों में हुए ये 10 बड़े रेल हादसे

रेल हादसानई दिल्ली। यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर से भीषण रेल हादसा हुआ है. शनिवार की शाम करीब 5 बजकर 46 मिनट पर पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबर के मुताबिक हादसे में 23 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत-बचाव कार्य जारी है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. पर हैरानी की बात ये है कि रेल दुर्घटनाओं के बाद आरोपों का सिलसिला तो थम जाता है पर अगर कुछ नहीं थमता तो वो है निर्दोष लोगों की मौत का ये खेल.

मोदी सरकार बनने के बाद से अब तक 27 रेल हादसे, 259 मौतें

मौजूदा साल की बात करें तो, साल 2017 का अगस्त महीना चल रहा है यानी साल पूरा होने में अभी लगभग आधा साल बाकी है. पर आपको ये आश्चर्य होगा की बीते इन 8 महीनों में देश में 10 भीषण रेल हादसे सहे हैं. जिसने सैकड़ों की जान ले ली है. एक ज़ख्म भरता नहीं कि दुसरा हादसा फिर उसे ताज़ा कर देता है.

देश में अब तक इस साल हुए कुछ बड़े रेल हादसों पर एक नजर

1- 22 जनवरी, 2017: जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस

हीराखंड एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के विजयानगरम जिले में पटरी से उतर गई थी. इस दुर्घटना में 27 यात्रियों की मौत हो गई थी और 36 लोग घायल हुए थे.

2- 20 फरवरी, 2017: कालिंदी एक्सप्रेस

दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस यूपी के टुंडला जंक्शन पर डिरेल हो गई. ये हादसा इसलिए और भयानक था क्योंकि इसमें दो ट्रेनों एक सवारी और एक मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई थी. हादसे में तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे.

3- 3 मार्च, 2017: उज्जैन ट्रेन धमाका

मार्च में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में कथित रूप से आतंकी धमाका हुआ. ये घटना कालापीपल और सीहोर रेलवे स्टेशन के बीच जब्दी स्टेशन के बीच हुआ. इसमें 8 लोग घायल हुए थे. मध्य प्रदेश सरकार ने इसे आतंकी धमाका कहा था.

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 13 ड‍िब्बे पटरी से उतरे, 20 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल

4- 17 मार्च, 2017: बेंगलुरु में ट्रेन की एंबुलेंस से भिड़त

बेंगलुरु के चित्रादुर्गा जिले में एक एंबुलेंस की ट्रेन से भिड़ंत होने के चलते 4 महिलाओं की मृत्यु हो गई. एंबुलेंस का ड्राइवर एक मानवरहित क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रेन ने पीछे से उसे टक्कर मार दी.

भीषण रेल हादसा…

5- 30 मार्च, 2017: महाकौशल एक्सप्रेस

यूपी के कुलपहाड़ स्टेशन के करीब लाडपुर और सूपा के बीच में महाकौशल एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इस घटना में 52 लोग घायल हो गए थे. दुर्घटना की जांच एटीएस रेलवे पुलिस बल दोनों ने की थी.

6- 9 अप्रैल, 2017: पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी के साथ हादसा

बंगाल के दक्षिण पूर्वी रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर खंड के पास एक मालगाड़ी का इंजन ही पटरी से उतर गया. हालांकि इस घटना में जानमाल को नुकसान नहीं हुआ.

7- 15 अप्रैल, 2017: राज्यरानी एक्सप्रेस

मेरठ से लखनऊ जा रही राज्य रानी इंटरसिटी एक्सप्रेस के करीब 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. राज्य रानी एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ जा रही थी, तभी रामपुर में कोसी पुल के पास ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में करीब 60 लोग घायल हो गए थे.

8- 23 अप्रैल, 2017: राज्य रानी एक्सप्रेस, पटना

बिहार में सहरसा-पटना राज्य रानी एक्सप्रेस की दो बोगियां एक रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

9- 21 मई, 2017: लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट

उन्नाव रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

10- 19 अगस्त, 2017 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसा

LIVE TV