समाजवादियों ने हमेशा से किया भ्रष्‍टाचार का विरोध

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आये दिन सूबे में नये विकास कार्यों की आधारशिला रख रहे हैं। रविवार को हुसैनाबाद हेरिटेज सहित कई अन्‍य योजनाओं का लोकार्पण किया।

हुसैनाबाद हेरिटेज

मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि  समाजवादी सरकार ने सारे वादे पूरे किये हैं। समाजवादियों का किसी से कोई मुकाबला नहीं है, सड़कों में कोई मुकाबला नहीं है, बिजली में कोई मुकाबला नहीं है।

सीएम अखिलेश ने कहा कि सपा ने 24 घंटे बिजली देने का इंतजाम किया है। अगर भाजपा अब 24 घंटे बिजली देनी है तो घंटे बढ़ाने होंगे  क्योंकि सपा पहले ही यह कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि  समाजवादी लोगों ने गांव और शहरों के बीच संतुलन बनाने का काम किया है। सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के काम का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। केंद्र को निशाने पर लेते हुए उन्होंने पूछा कि ढाई साल में भाजपा ने क्या काम किया बताइए?

सीएम अखिलेश ने नोटबंदी पर कहा कि नोट बंद करके अर्थव्यवस्था को रोक दिया गया है। समाजवादी लोग भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं।  नोटबंदी से मजदूरों का काम छूट गया है। लोगों को अपना काम छोड़ना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पत्थर वाली सरकार (बसपा) के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है।

सीएम अखिलेश ने किया गंडोला बोट का लोकार्पण

मुख्‍यमंत्री ने जनेश्‍वर मिश्र पार्क में बनी कृत्रिम झील में गंडोला बोट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम अखिलेश ने पत्‍नी डिंपल व बच्‍चों के साथ बोटिंग का भी आनंद लिया। उन्‍होंने बताया कि अब जनेश्‍वर मिश्र पार्क में वेनिस की तर्ज पर नौकायन का आनंद लिया जा सकेगा।

LIVE TV