हॉलीवुड की फेमस जगह पर हुमा ने की शूटिंग

 हुमा कुरैशीमुंबई| बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने दिल्ली की कॉस्मेटिक ब्रांड के लिए उसी जगह शूटिंग की जहां दुनियाभर में लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और फिल्म ‘स्टार वार्स’ की शूटिंग हुई थी।

यह भी पढ़ें; स्टनिंग लुक में नजर आईं दीपिका, कराया हॉट फोटोशूट

हुमा के एक करीबी सूत्र ने कहा, “हुमा ने कॉस्मेटिक ब्रांड के लिए दक्षिण पूर्व यूरोप और भूमध्य सागर के बीच बसे देश क्रोएशिया में शूटिंग की। वहां उन्होंने पुराने शहर डबरोनिक और रेक्टर पैलेस में शूटिंग की, जहां लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की शूटिंग हुई थी।”
यह भी पढ़ें; टीवी की ‘नागिन’ बॉलीवुड में बलखाती आएंगी नजर, करेंगी आइटम सांग

सूत्र ने बताया कि हुमा ने स्टड्रन की गलियों में भी शूटिंग की।

खबरों के मुताबिक, हुमा जल्द ही अपने उनके भाई साकिब के साथ एक प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाली हैं।

दोनों जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण करेंगे, जिसमें साकिब लीड एक्टर होंगे।

फिल्म की डायरेक्टर  स्वाति द्वेदी करेंगी, जो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘‘फैन’ में काम कर चुकी हैं।

फ़िलहाल साकिब के अपोजिट एक्ट्रेस की तलाश की जा रही है।

LIVE TV