हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , एक युवक गंभीर रूप से घायल…

रिपोर्टर सुनील सोनकर

स्थान –

मसूरीमसूरी देहरादून मार्ग लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास स्कार्पियो कार के ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गई जिसकी चपेट में आने से सड़क  किनारे चल रहा युवक चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

युवक कोएंबुलेंस के माध्यम से मसूरी के सैंट मेरी अस्पताल लाया  गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है बताया जा रहा है कि दिल्ली से मसूरी से घूमने आये पर्यटक ब शुक्रवार को सुबह वापस मसूरी से दिल्ली की ओर जा रहे थे कि अचानक मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड के पास उनकी स्कार्पियो कार का ब्रेक जाम हो गया जिससे कार अनियंत्रित हो गई हैं।

मसूरी एमपीजी कॉलेज में एनएसयूआई छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन…

वहीं कार चालक द्वारा उसके आगे चल रहे वहानों को बचाने  के चक्कर में कार पहाड़ पर चढ़ा दी परन्तु सड़क किनारे चल रहा युवक चपेट में आ गास और वह गंभीर रूप् से घायल हो गया जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर रवाना हुई और घटना की जांच जुट गई। उन्होने कहा कि प्रथम दुश्टाकार के ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटना हुई है। कार चालक राकेष ने बताया की कार के ब्रेक जाम होने कारण कार अनिंयत्रित हो गइ और पहाड से टकरा गई। उन्होने कहा कि कार की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया।

LIVE TV