मसूरी एमपीजी कॉलेज में एनएसयूआई छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन…

रिपोर्टर – सुनील सोनकर

स्थान – मसूरी

मसूरी एमपीजी कॉलेज में एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त करने की घोषणा के विरोध में मसूरी कालेज परिसर में जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मुर्दाबाद के नारे लगाए।

 

 

बतादें की एनएसयूआई छात्र नेता प्रिंस पवार और जगपाल गुसाईं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हाल में ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त किए जाने की घोषणा के बाद कालेज परिसर में जमकर जश्न मनाने के साथ मिठाई बांटी गई थी जो कि गलत है उन्होंने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली केंद्र से संचालित की जाती है और ऐसे में हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय केन्द्र के अधीन है वह राज्य सरकार के सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त नही किया जा सकता है।

जानिए इस सितंबर में किस दिन पड़ेगा कौन सा त्यौहार…

जहां उन्होने कहा कि प्रदेष सरकार और एबीवीपी छात्रसंध चुनाव को देखते हुए सेमेस्टर सिस्टम को सामाप्त करने का षगुफा छोड़ा गया है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं एक और सेमेस्टर प्रणाली लागू करने के बाद उसे समाप्त करना आसान नहीं होगा और अगर यह होता भी है तो इससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सेमेस्टर सिस्टम प्रणाली लागू है और जिसकी सब जगह मान्यता है जबकि  पूर्व की वार्षिक प्रणाली से छात्रों को नुकसान है क्योंकि वह प्रदेश स्तर तक ही मननीय है।

दरअसल प्रदेष में सेमेस्टर प्रणाली को लाू रहनी चाहिये जिससे छात्र-छात्राओं के भविश्य को सुरक्षित किया जा सके।  उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रसंध चुनाव को देखते हुए छात्र-छात्राओं को गुमराह करने का काम कर रही है परन्तु छात्र-छात्राये सब कुछ जानते है और इसका सीधा फायदा एनएसयूआई को मिलने जा रहा है। ओर चुनाव में एनएसयूआई भारी मतों से विजय प्राप्त करने जा रही है।

 

 

LIVE TV