हुआ कुछ ऐसा कि soty 2 के सेट पर मरने से बचीं अनन्या पांडे, टाइगर ने भी छोड़ दिया था साथ

 

अनन्या पांडे अपनी पहली ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के सेट पर घायल होते होते बचीं थी. एक चैट शो पर अनन्या ने बताया कि टाइगर श्रॉफ उन्हें बचाने आए थे लेकिन स्थिति की गंभीरता देखते हुए उन्होंने वापस जाने का फैसला किया था.

 

उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा कि मैं उस दौरान एक गाड़ी में बैठी थी. अचानक उस गाड़ी के एयरबैग्स खुल गए थे. टाइगर मुझे बचाने आए थे लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि कार में धमाका हो सकता है तो वे मुझे छोड़कर दूसरी दिशा में भाग गए.

ananya pandey

उन्होंने कहा कि सबने मुझे उस गाड़ी में छोड़ दिया था. मैंने कई हॉरर स्टोरीज़ में देखा है कि जब भी झटके से एयरबैग्स खुलते हैं तो नाक पर चोट लगती है. तो मेरा पहला रिएक्शन तो यही था कि मेरा नाक तो सही सलामत है ना? हालांकि बाद में मुझे एहसास हुआ कि स्थिति कितनी गंभीर हो सकती थी. फिर मैंने फिल्म देखी और जब देखा कि फिल्म में ये सीन ही नदारद था तो मैं मन ही मन सोच रही थी कि इस सीन के लिए मैंने अपनी ज़िंदगी दांव पर लगाई थी और इस सीन को ही एडिट कर दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा मालदीव का सर्वोच्च सम्मान

गौरतलब है कि स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा हैं. इस फिल्म को क्रिटिक्स का खास समर्थन नहीं मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी औसत कमाई की है. इससे पहले साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ दि इयर के साथ आलिया भट्ट, वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था.

गौरतलब है कि अपनी पहली फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही अनन्या पांडे ने अपना दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर लिया था. वे साल 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में काम कर रही हैं. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन लीड रोल्स में होंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है.

LIVE TV