हिमाचल में बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

हिमाचल में बस शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शनिवार को एक निजी बस खाई में गिर गई। दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

दुर्घटना शिमला से 80 किलोमीटर दूर दरलाघाट के नजदीक हुई। बस शिमला से मंडी शहर जा रही थी। बस में 50 यात्री सवार थे।

हिमाचल में बस दुर्घटना

दुर्घटना के कारण का पता नहीं चला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज ड्राइविंग और खराब सड़क के कारण दुर्घटना घटी है।

इससे पूर्व चंबा जिले में एक निजी बस खाई में गिर गई थी, जिससे तीन महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई और 39 घायल हुए थे। बस पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और यह फिसलकर 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों में पंजाब के संगरूर जिले के दो व्यक्ति शामिल थे।

शिमला से 450 किलोमीटर दूर चौहारा बांध के करीब धांय नदी पर यह दुर्घटना हुई। बस संघनी से डलहौजी जा रही थी और ज्यादातर सवार स्थानीय लोग थे।

तहसीलदार अजय पराशर ने घटनास्थल पर बताया था कि बस के मलबे से सात शवों को बरामद कर लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

LIVE TV