हिमाचल चुनाव में बीजेपी की नैया पार लगाएंगे उत्तराखंड के नेता

हिमाचल चुनावसुरेंद्र ढाका

देहरादून। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके चलते बीजेपी ने उत्तराखंड से भी नेताओं को इंपोर्ट किया है और जी जान से उनको प्रचार में जुड़ने के लिए कहा गया है।  लेकिन गुजरात के बाद अब हिमाचल चुनाव के लिए भी बीजेपी आलाकमान को उत्तराखंड के नेताओं की याद आने लगी है।

शर्मनाक: नाबालिग का अपहरण कर दुराचार करने वाले दोषी को 10 साल की सजा

बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि वह कुछ नेताओं को हिमाचल भेजने की तैयारी करे। जिसके बाद बीजेपी ने तीन मंत्रियों और कई विधायकों के साथ संगठन के कुछ नेताओं को भेजने का फैसला किया है। फैसला ऐसे ही नहीं लिया इसको लेकर एक क्राइटेरिया बनाया गया है।  जिन नेताओं को भेजा जा रहा है। उन नेताओं की जमीनी पकड़ के साथ साथ उनकी भाषा पर भी कितनी पकड़ है।  यह भी भाजपा नेता जांच कर रहे हैं। और उसके बाद ही इन नेताओं को हिमाचल चुनाव में भेजने का फैसला किया जाएगा।  हालांकि मंत्रियों को यह टेस्ट हो चुका है। जिसके बाद सुबोध उनियाल और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत इस टेस्ट में पास हो चुके हैं और शाम तक एक मंत्री का नाम और फाइनल हो जाएगा। जिसके बाद विधायक और संगठन के नेताओं के नाम तय किए जाएंगे। उनको इस बात की जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह डोर टू डोर जाकर जनता से संवाद करें ताकि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रही बीजेपी आलाकमान का यह सपना सच हो जाएं।

LIVE TV