हिजबुल के चीफ कमांडर को मुठभेड़ में किया गया ढ़ेर, 1 अन्य आतंकी भी हुआ गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस औऱ सीआरपीएफ की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर और ए++ कैटेगरी के आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ रंगरेथ इलाके में हुई। जिसके बाद उस इलाके में एहतियातन भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गयी है। हालांकि इस बाबत अभी तक कश्मीर पुलिस औऱ सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रंगरेथ इलाके में हिजबुल के दो टॉप आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन की शुरुआत में ही उपद्रवियों ने यहां खलल डालने का प्रयास किया। लेकिन सीआरपीएफ ने आंसू गैस के गोले दागते हुए सभी को वहां से खदेड़ने में सफलता हासिल की।

शुरुआत में आतंकियों को सरेंडर करने को कहा गया। लेकिन जहां हिंसक प्रदर्शन की आड़ में आतंकियों ने वहां से फरार होने की कोशिश की तो सुरक्षाबलों ने सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर को मार गिराया।

LIVE TV