डेब्यू टेस्ट मैच में कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे पांड्या, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या का डेब्यू टेस्ट मैचनई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह हार्दिक पांड्या को मौका दिया। इस कारण कई लोगों ने विराट के ऊपर सवाल खड़े किए। लेकिन जब हार्दिक मैदान पर उतरे तो उन्होंने अपने इरादे साफ करते हुए विराट के सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी। हार्दिक ने अपने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बना डाले।

हार्दिक पांड्या का डेब्यू टेस्ट मैच

श्रीलंका के खिलाफ जमकर चला धवन का बल्ला, घायल हुआ खिलाड़ी

48 गेंदों में बनाया अर्धशतक

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में पहाड़ जैसा विशाल 600 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन हार्दिक ने मैदान पर आकर सीरीज का पहला छक्का मारा। हार्दिक ने 49 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑलराउंडर हार्दिक ने 50 रनों की धुआधार पारी खेल टेस्ट मैच में भी अपना जलवा बिखेर दिया।

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी

हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। हार्दिक से पहले डी फाडकर, सीडी गोपीनाथ, डी शोधन और बलविंदर संधू ने 8वें या उससे नीचे के बल्लेबाजी नंबर पर डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगा चुके हैं। हार्दिक अब ऐसा करने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए है।

छक्के मारने का रिकॉर्ड

टेस्ट डेब्यू में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हार्दिक ने 3 छक्के लगाए। इससे पहले सभी अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाजों ने केवल 2 ही छक्के लगाए थे।

महिला क्रिकेट टीम पर हुई इनामों की बौछार, मिताली को आईसीसी विश्वकप टीम की कमान

83 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके हार्दिक

भारत की ओर से 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास में खेले गए मैच में युवराज ऑफ पटियाला ने 42 गेंद में अर्धशतक लगाया था। हार्दिक इस 83 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी युवराज ऑफ पटियाला के नाम है।

LIVE TV