श्रीलंका के खिलाफ जमकर चला धवन का बल्ला, घायल हुआ खिलाड़ी

शिखर धवननई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने अपने बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी मार दी। धवन ने 168 गेंदों पर 31 चौकों की मदद से 190 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन इसी मैच के 14वे ओवर में एक समय ऐसा भी आया था, जब मैदान पर सन्नाटा पसर गया था। दरअसल धवन का कैच लपकने के चक्कर में स्लिप पर खड़े असेला गुनारत्ना का अंगूठा टूट गया, जिस करण वो मैदान पर ही लेट गए थे।

बता दें कि श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लाहिरू कुमारा ने जैसे ही 14वे ओवर की आखिरी गेंद फेंकी धवन ने एक तेज़-तर्रार शॉट लगाया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे स्लिप पर खड़े असेला गुनारत्ना की तरफ गई और उन्होंने इस गेंद को कैच लेने के लिए डाइव लगाई लेकिन गेंद उनके अंगूठे पर जा लगी और वो मैदान पर ही दर्द से लेट गए।

इसके बाद असेला को मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर उन्हें अस्पताल भेज दिया गया।

फिर मैच के दौरान कॉमेंट्री में बताया गया कि अस्पताल में असेला का अंगूठे स्कैन किया गया, जिसमे मालूम पड़ा कि उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है।

गौरतलब है कि असेला गुणारत्ने श्रीलंका के मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज है, लेकिन अंगूठे में चोट कारण असेला मैच के साथ-साथ सीरीज सीरीज से भी बाहर हो सकते है।

LIVE TV