महिला क्रिकेट टीम पर हुई इनामों की बौछार, मिताली को आईसीसी विश्वकप टीम की कमान

भारतीय महिला क्रिकेट टीमनई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बेहतरीन खेल प्रदर्शन को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टीम की कप्तान मिताली राज को अपनी 2017-विश्व कप टीम की कप्तान बनाया है। मिताली के अलावा आईसीसी ने अपनी टीम में दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को भी शामिल किया है। बता दें कि भले ही भारतीय महिला टीम के हाथों से वर्ल्ड कप फिसल गया हो, लेकिन इन क्रिकेटरों का देश भर में खूब सम्मान हो रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी महिला टीम के लिए भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है। टीम बुधवार से अलग-अलग जत्थों में दिल्ली पहुंचेगी।

समारोह के लिए स्थान और समय तय नहीं है, लेकिन सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये और सपॉर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपये के चेक दिए जाएंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टीम की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी पद का ऑफर दिया है।  इसके अलावा हरमनप्रीत को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है।

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी वर्ल्ड कप में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए महिला टीम को 50 लाख रुपए इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है।

तेलंगाना बैडमिंटन असोसिएशन के उपाध्यक्ष चामुंडेश्वर नाथ ने भी एलान किया कि टीम की कप्तान मिताली राज को एक चमचमाती ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू कार दी जाएगी।

इससे पहले भी चामुंडेश्वर नाथ ने साल 2007 में मिताली को शेर्वोले कार गिफ्ट की थी। ये कार मिताली को सचिन के हाथों सौंपी गई थी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी एलान किया है कि रेलवे में काम करने वाली सभी महिला टीम की खिलाडियों को समय से पहले प्रमोशन दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट महिला टीम के 10 खिलाडी रेलवे से जुड़े हैं।

इनमें कप्तान मिताली राज सहित उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड और नुजहत परवीन शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने महिला विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत को 8 रनों से हरा दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई जाने माने सितारों ने भारत की इन बेटियों के खेल की प्रशंसा की।

मैच के बाद टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा था कि हमारी बल्लेबाजी में थोड़ी अनुभव की कमी थी और अंतिम ओवरों में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। मुझे उम्मीद है कि यह अनुभव हमें आगे मदद करेगा।

LIVE TV