हार्दिक का वीडियो जारी करने वाले के साथ बीजेपी नेता की तस्वीर वायरल

हार्दिक पटेलअहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की तथाकथित सेक्स सीडी वायरल होने से गुजरात की राजनीति में आया भूचाल अभी पीक पर ही था कि इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने हार्दिक पटेल का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है उस व्यक्ति का कनेक्शन भारतीय जनता पार्टी से है। वीडियो अपलोड करने वाले का बीजेपी कनेक्शन सामने आते ही हार्दिक पटेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल, वीडियो को रिलीज करने वाले अश्विन सांकड़सरिया की भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ तस्वीर वायरल हो रही है।

मुंबई में नीलाम हो गई दाऊद की ‘सल्तनत’, जानिए किसने दिखाई दिलेरी

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया ने किया बताया अफवाह

ख़ास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया ने बताया कि वीडियो जारी करने वाले शख्स से उनका कोई कनेक्शन नहीं है। मंडविया ने हार्दिक के वीडियो के पीछे भाजपा कनेक्शन को इनकार करते हुए साफ किया कि पूरे प्रकरण से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस तरह की राजनीति नहीं करती है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनसुख मांडविया ने कहा कि कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को सरदार वल्लभ भाई पटेल के डीएनए वाला व्यक्ति बताया है, यह सरदार पटेल का अपमान है। मनसुख मांडविया ने कहा कि सरदार पटेल के साथ सीडी वाले व्यक्ति का नाम जोड़ना गलत है।

अश्विन सांकड़सरिया का दावा अभी और हैं CD

इस मुद्दे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया और वीडियो जारी करने वाले अश्विन सांकड़सरिया की एक साथ वायरल हुई तस्वीर सच है या नहीं? वहीँ वीडियो जारी करने वाले अश्विन सांकड़सरिया का दावा है कि उनके पास और भी CD हैं। उन्होंने कहा कि ‘मुझे बैंकॉक में वीडियो बनाने की जानकारी मिली थी।’ उन्होंने कहा कि मेरे पास हार्दिक के अलावा उनके सहयोगियों की भी सीडी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो इसी साल 16 मई को शूट किया गया है।

चोरों ने बना दी DHOOM-4, BOB में दिखा चोरी का क्लाइमेक्स

हार्दिक ने इस सीडी को फर्जी बताया

आपको बता दें कि हार्दिक पटेल ने वायरल हुए इस वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा कि अगर मैं इसमें होता तो सीना ठोककर स्वीकार करता। हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है। मुझे बदनाम कर लो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है।’ उल्लेखनीय है कि हार्दिक ने गत सप्ताह ही कहा था कि उनके खिलाफ कोई अश्लील सीडी जारी की जा सकती है ताकि उनकी छवि को दागदार बनाया जा सके।

हार्दिक पटेल

LIVE TV