
REPORT-DARPAN SHARMA
इंद्रदेव को खुश करने के लिए हापुड़ के दर्जनों किसान हवन कर इंद्रदेव को खुश करने का प्रयास कर रहे है.
हापुड़ में इस बार बारिश नहीं होने से किसान काफी परेशान नजर आ रहे है और बारिश नहीं होने के कारण फसलों को देखकर काफी चिंतित है. जिसको लेकर किसान हवन पूजा पाठ कर रहे है और इंद्रदेव से जल्द ही बारिश की प्रार्थना कर रहे है.
दरअसल आपको बता दे की हापुड़ में इस बार बारिश नहीं होने से किसानो के चेहरे से मुस्कान उडी हुई है और किसान काफी चिंतित नजर आ रहे है.
बाबूगढ़ क्षेत्र के बछरौता के किसान इंद्रदेव को खुश नजर के लिए एक अनोखे ही अंदाज में प्रार्थना कर रहे है किसान हवन पूजा कर इंद्रदेव को खुश करने में लगे हुए है.
बलिया के भारतीय खाद्य निगम में चल रहा भ्रष्टाचार का कारोबार
ताकि इंद्रदेव किसानो द्वारा किये जा रहे हवन-पूजा से खुश होकर किसानो पर महरवान हो जाए और बारिश से किसानो को राहत मिल जाये।
लेकिन अब देखना ये होगा की किसानो की प्रार्थना से इंद्रदेव कब तक खुश हो पाते है और बारिश पड़ाकर किसानो को कब खुश करते है