
सिकंदरामऊ (हाथरस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कोतवाली क्षेत्र के गांव दौंकेली में हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर एक किसान पर गिर गया, और उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और पीड़ित को शीघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग की।
हाथरस का मामला
पुलिस के अनुसार, गांव दौंकेली निवासी किसान नर्सिगपाल (40) अपने पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहा था, तभी हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर पड़ा और नर्सिगपाल उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस ने बताया कि किसान के परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नर्सिगपाल के परिवार में तीन बेटियां व दो बेटे हैं। वह अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था।
विद्युत लाइन के जर्जर होने से ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे पोरा चौकी प्रभारी सुशील चंद्र ने ग्रामीणों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।