हाथरस में प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ रहीं गायें, भूख और प्यास से तोड़ा दम

रिपोर्ट- सूरज मौर्या/हाथरस 

हाथरस जिला प्रशासन और मैंडू नगर पंचायत की लापरवाही की चलते गौशाला में बेमौत मर रही हैं गायें। पिछले दो दिनों में पांच गायों की मौत हो चुकी है।

मरी हुयी गायों को गौशाला के अंदर ही जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदकर दफनाया गया। गौशाला में मौजूद गायों को पर्याप्त चारा व भूसा नही मिल पाने की वजह से गायों की मौत हो रही है।

गायों की मौत

रोजाना तड़प तड़प कर दम तोड रही हैं गायें लेकिन कोई देखने वाला नही है।

गौशाला पर निर्माण का काम चल रहा है लेकिन गायों को देखने के लिए गौशाला मे कोई भी मौजूद नही है पर निर्माण को देखने वाले तो बहुत हैं।

अब मनचलों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, शहर की बेटियां सीख रहीं है ताइक्वांडो

भूख और प्यास से मर रही लगातार गाये लेकिन गौशाला के अंदर गायों के लिये पर्याप्त चारा तक देखने को नही मिल रहा।

जिला प्रसाशन के अधिकारी जानकारी होने पर गौशाला तो पहुँच गये सिर्फ खाना पूर्ति करने को कर लिया गौशाला का निरिक्षण।

LIVE TV