हाथरस मामले में CBI ने पीड़िता के पिता और भाइयों से की 7 घंटे तक पूछताछ, यह रहे सवाल

हाथरस कांड में जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को भी पीड़िता के परिवार के सदस्यों से जाकर पूछताछ की। इस दौरान पीड़िता के पिता और दोनों ही भाइयों की पूछताछ कैंप कार्यालय में लगभग 7 घंटे तक चली। सूत्र बतात हैं कि पहले तीनों को अलग अलग सवाल किया गया। फिर बाद में सभी का आमना सामना करवाया गया। इस दौरान कैंप कार्यालय के बाहर सुरक्षा के खासा इंतजाम किये गये।

आपको बता दें कि बुधवार को एसडीएम अंजली गंगवार सीबीआई टीम के साथ बूलगढ़ी गांव पहुंची। टीम की ओर से पीड़िता के पिता और दोनों भाइयों से सीबीआई के जिला कृषि अधिकारी कार्यालय पर बनाए गए कैंप कार्यालय पर ले जाकर पूछताछ की गयी। दोपहर तकरीबन 12 बजे पूछताछ का सिलसिला शुरु हुआ जो काफी देर तक चला। इस दौरान सवाल जवाब की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गयी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जो सवाल सभी से किये गये वह थे कि तीनों की लोकेशन क्या थी, सबसे पहले सूचना कैसे और किसे मिली। सबसे पहले क्या किया गया। खेत से जिला अस्पताल औऱ वहां से एएमयू ट्रामा सेंटर ले जाने की पूरी प्रक्रिया क्या थी। वारदात के स्थान पर कौन से लोग मौजूद थे। वहीं इस सवालों के जवाब तलाशने के बाद सभी के जवाबों का मिलान किया गया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन सभी को उनके गांव बूलगढ़ी छोड़ आया।

LIVE TV